Thursday, June 21, 2018

BREAKING NEWS

कांग्रेस नेता डॉ. दुर्गा सिंह राठौड़ ने आमज माता मंदिर में भजन भक्ति संध्या में की शिरकत



*21 जून को रात्रि में गांव- गाथी तह. देसूरी मैं आमज माता मंदिर में भजन संध्या के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष खनन विकास उत्थान प्रकोष्ठ कांग्रेस नेता बाली डॉ. दुर्गा सिंह राठौड़ ने शिरकत की इस दौरान डॉक्टर राठौड़ संबोधित करते हुए कहा कि हम निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करने के लिए आए हैं और सेवा करते रहेंगे हमारा मुख्य उद्देश्य है कि गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों की मदद करना, इस दौरान डॉक्टर राठौड़ ने आमज माता भजन संध्या के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया, इस दौरान जिला सचिव चंद्रशेखर मेवाड़ा , पूर्व प्रत्याक्षी रतन जणवा, जिला संगठक अमर सिंह पवार ,लोकसभा महासचिव विक्रम सिंह राजपुरोहित, भगाराम जणवा ,कुपाराम जणवा, अनुसूचित जाति ब्लॉक अध्यक्ष छगन  दहिया, अशोक गर्ग आना ,नारायण गाथी, उदय लाल व कई देसूरी तहसील के आसपास के गांव के ग्रामीण मौजूद थे

No comments:

Post a Comment

DR. Durga singh rathore