Saturday, June 23, 2018

डॉ.राठौड़- का आज विधानसभा में तूफानी दौरा

डॉ.राठौड़- का आज विधानसभा में तूफानी दौरा

आज दिनांक 23 जून को बाली विधानसभा के सेसली गांव में प्रदेश अध्यक्ष खनन विकास उत्थान प्रकोष्ठ बाली कांग्रेस नेता डॉक्टर दुर्गा सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं से किया जनसंपर्क इस दौरान डॉक्टर राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें बाली विधानसभा से 30 साल का कुराज को खत्म करना है भ्रष्टाचार को मिटाना है हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर इस बार कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना है और कांग्रेस को मजबूत करना है आने वाला समय कांग्रेस का है इस दौरान बैठक में आए हुए कार्यकर्ताओं का डॉक्टर राठौड़ ने आभार  व्यक्त किया, इस दौरान सादड़ी नगर पालिका चेयरमैन दिनेश मीणा ,सरपंच साहेब  सेसली, ओम जी बोहरा, एडवोकेट शंकरलाल देवड़ा ,चुन्नीलाल जी, विनोद भाई ,शंकर राम मीणा सहित सेसली गांव के कई युवा एवं वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे

durga singh ji rathor

durga singh ji rathor

No comments:

Post a Comment

DR. Durga singh rathore