Saturday, June 23, 2018

डॉ.दुर्गासिंह राठौड़ प्रदेशाध्यक्ष (खनन उत्थान एवं विकास प्रकोष्ठ) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेठी सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेठी बाली विधानसभा क्षेत्र

डॉ.दुर्गासिंह राठौड़
                       प्रदेशाध्यक्ष (खनन उत्थान एवं विकास प्रकोष्ठ)
                       राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेठी
                       सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेठी
                       बाली विधानसभा क्षेत्र


मेरी प्राथमिकता गरीबों, किसानों,युवाओ एवं कमजोर लोगो को उनके हक एवं अधिकार दिलाना और उनके दुःख दर्द मे हर संभव मदद करना है। मेरा लक्ष्य बाली विधानसभा क्षेत्र मे विकास के नए आयाम स्थापित कर सम्पूर्ण क्षेत्र को विकास की श्रेणी मे अग्रणी लाकर खड़ा करना है। मेरा लक्ष्य क्षेत्र के युवाओ को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाना है। मेरा लक्ष्य क्षेत्र के हर वर्ग की जनता को अच्छी स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं उलब्ध करवाना जिससे कि आम जनता को दूर दराज शहरों मे जाने की जरूरत ना पड़े। सम्पूर्ण बाली क्षेत्र की जनता को हर तरीके की हर संभव सुख-सुविधाएं उपलब्ध करवाना ही एक मात्र लक्ष्य है।

 डॉ.दुर्गासिंह राठौड़ श्रीमान राहुल गाँधी जी  से मुलाकात करते हुए

डॉ.दुर्गासिंह राठौड़

No comments:

Post a Comment

DR. Durga singh rathore