Sunday, June 24, 2018

DR. Durga singh rathore


गोडवाड़ किरकेट प्रतियोगिता

देसूरी में आयोजित गोडवाड़ किरकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह में उपस्थित बाली कांग्रेस नेता और पीसीसी सदस्य डॉ, दुर्गासिंह राठौड़,देसुरी ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सुशील गोड़, जिला कांग्रेस सचिव चंद्रशेखर मेवाड़ा,वरिष्ठ कांग्रेसी मिशू खान पठान,गुलाबनबी पठान,अमरसिंह पवार,रमेश मेगवाल आना,हरीश श्रीमाली,मनोहर सिंह,सहित खिलाड़ी उपस्थित थे।


डॉ, दुर्गासिंह राठौड़

डॉ, दुर्गासिंह राठौड़

आज डॉ राठौड़ ने फालना में कार्यकर्ताओं से किया जनसंपर्क

आज फालना में कार्यकर्ताओं से राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की चर्चा  कांग्रेस को पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की बात करते हुए डॉ. दुर्गा सिंह जी राठौड़, इस दौरान हितेश जी सिरोया ,पूर्व यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष हैप्पी मेवाड़ा ,विक्रमादित्य राजपुरोहित एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष बाली ,गणपत सिंह बारवा ,उपस्थित थे

Dr. Durga Singh Rathore

Saturday, June 23, 2018

डॉ.दुर्गासिंह राठौड़ प्रदेशाध्यक्ष (खनन उत्थान एवं विकास प्रकोष्ठ) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेठी सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेठी बाली विधानसभा क्षेत्र

डॉ.दुर्गासिंह राठौड़
                       प्रदेशाध्यक्ष (खनन उत्थान एवं विकास प्रकोष्ठ)
                       राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेठी
                       सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेठी
                       बाली विधानसभा क्षेत्र


मेरी प्राथमिकता गरीबों, किसानों,युवाओ एवं कमजोर लोगो को उनके हक एवं अधिकार दिलाना और उनके दुःख दर्द मे हर संभव मदद करना है। मेरा लक्ष्य बाली विधानसभा क्षेत्र मे विकास के नए आयाम स्थापित कर सम्पूर्ण क्षेत्र को विकास की श्रेणी मे अग्रणी लाकर खड़ा करना है। मेरा लक्ष्य क्षेत्र के युवाओ को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाना है। मेरा लक्ष्य क्षेत्र के हर वर्ग की जनता को अच्छी स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं उलब्ध करवाना जिससे कि आम जनता को दूर दराज शहरों मे जाने की जरूरत ना पड़े। सम्पूर्ण बाली क्षेत्र की जनता को हर तरीके की हर संभव सुख-सुविधाएं उपलब्ध करवाना ही एक मात्र लक्ष्य है।

 डॉ.दुर्गासिंह राठौड़ श्रीमान राहुल गाँधी जी  से मुलाकात करते हुए

डॉ.दुर्गासिंह राठौड़

डॉ.राठौड़- का आज विधानसभा में तूफानी दौरा

डॉ.राठौड़- का आज विधानसभा में तूफानी दौरा

आज दिनांक 23 जून को बाली विधानसभा के सेसली गांव में प्रदेश अध्यक्ष खनन विकास उत्थान प्रकोष्ठ बाली कांग्रेस नेता डॉक्टर दुर्गा सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं से किया जनसंपर्क इस दौरान डॉक्टर राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें बाली विधानसभा से 30 साल का कुराज को खत्म करना है भ्रष्टाचार को मिटाना है हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर इस बार कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना है और कांग्रेस को मजबूत करना है आने वाला समय कांग्रेस का है इस दौरान बैठक में आए हुए कार्यकर्ताओं का डॉक्टर राठौड़ ने आभार  व्यक्त किया, इस दौरान सादड़ी नगर पालिका चेयरमैन दिनेश मीणा ,सरपंच साहेब  सेसली, ओम जी बोहरा, एडवोकेट शंकरलाल देवड़ा ,चुन्नीलाल जी, विनोद भाई ,शंकर राम मीणा सहित सेसली गांव के कई युवा एवं वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे

durga singh ji rathor

durga singh ji rathor

Thursday, June 21, 2018

श्रीमती आशा महेश हिंगड़ चेरिटेबल ट्रस्ट

श्रीमती आशा महेश हिंगड़ चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रबन्धक एवम भामाशाह महेशजी हिंगड़ चिकित्सालय के उदघाटन को लेकर घाणेराव सरपंच की पत्रिका देते हुए। इस अवसर पर डॉ, दुर्गासिंह राठौड़,वीरसिंह देवल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


BREAKING NEWS

कांग्रेस नेता डॉ. दुर्गा सिंह राठौड़ ने आमज माता मंदिर में भजन भक्ति संध्या में की शिरकत



*21 जून को रात्रि में गांव- गाथी तह. देसूरी मैं आमज माता मंदिर में भजन संध्या के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष खनन विकास उत्थान प्रकोष्ठ कांग्रेस नेता बाली डॉ. दुर्गा सिंह राठौड़ ने शिरकत की इस दौरान डॉक्टर राठौड़ संबोधित करते हुए कहा कि हम निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करने के लिए आए हैं और सेवा करते रहेंगे हमारा मुख्य उद्देश्य है कि गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों की मदद करना, इस दौरान डॉक्टर राठौड़ ने आमज माता भजन संध्या के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया, इस दौरान जिला सचिव चंद्रशेखर मेवाड़ा , पूर्व प्रत्याक्षी रतन जणवा, जिला संगठक अमर सिंह पवार ,लोकसभा महासचिव विक्रम सिंह राजपुरोहित, भगाराम जणवा ,कुपाराम जणवा, अनुसूचित जाति ब्लॉक अध्यक्ष छगन  दहिया, अशोक गर्ग आना ,नारायण गाथी, उदय लाल व कई देसूरी तहसील के आसपास के गांव के ग्रामीण मौजूद थे

Tuesday, June 19, 2018

डॉ. दुर्गा सिंह राठौड़ के नेतृत्व में फल बांटकर राहुल जी गांधी का मनाया जन्मदिन

डॉ. दुर्गा सिंह राठौड़ के नेतृत्व में फल बांटकर राहुल जी गांधी का मनाया जन्मदिन

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भावी प्रधानमंत्री श्री राहुल जी गांधी के 48 वे जन्मदिन के अवसर पर देसूरी में पीसीसी सदस्य कांग्रेस नेता बाली डॉक्टर दुर्गा सिंह राठौड़ एवं देसूरी ब्लॉक अध्यक्ष सुशीला गौड़ के नेतृत्व में देसूरी अस्पताल में मरीजों को फल बांटकर जन्मदिन मनाया गया इस अवसर पर चंद्रशेखर मेवाड़ा जिला सचिव ,अमर सिंह पवार सेवा दल संगठक ,वरिष्ठ कांग्रेसी मिश्ररू खान ,प्रमोद पाल सिंह पूर्व जिला परिषद सदस्य ,डॉक्टर राजेश राठौड़ ,नारायण मेघवाल सरपंच डायलाना, यशपाल सिंह विधि प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष ,मांगीलाल जी महाराज ,गीता देवी, कपिल दवे एडवोकेट, मनोहर सिंह ,दिनेश आदिवाल दैनिक भास्कर पत्रकार, रमजान खान पत्रकार फर्स्ट इंडिया न्यूज़, घीसूलाल  पेंटर ,व कई कांग्रेस के युवा  ,वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे



durga singh rathore

Friday, June 15, 2018

नाडोल के कांग्रेस पदाधिकारी अय्याज मोहम्मद व रतन दास वैष्णव के साथ डा.दुर्गा सिंह राठोड

नाडोल के कांग्रेस पदाधिकारी अय्याज मोहम्मद व रतन दास वैष्णव के साथ डा.दुर्गा सिंह राठोड



नाडोल मे मुस्लिम समुदाय के कार्यक्रम मे डा. दुर्गा सिहं राठोड को सम्मानित करते हुये

नाडोल मे मुस्लिम समुदाय के कार्यक्रम मे डा. दुर्गा सिहं राठोड को सम्मानित करते हुये




DR. Durga singh rathore